आज हम आपको टाटा ग्रुप के उस स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया
ये स्टॉक है टाटा टेलीसर्विस लिमिटेड
(Tata Teleservice )
इस शेयर ने 1.8 से 290.15 तक उपर गया था
देखा जाये तो इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैग्गेर (Multibagger) रिटर्न्स दिया है
इस शेयर ने पिछले दो सालो में 16019 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न्स दिया है
यह स्टॉक 1.80 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 290.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गया था
अगर किसी व्यक्ति ने इस शेयर में २ साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता
और अपने निवेश कों बरकरार रखा होता तो उसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गयी होती
और स्टोरी पढ़े